- प्रयागराज जिले की चार तहसीलें - सदर, करछना, फूलपुर, सोरांव
- महाकुंभ में कुल उपनगर- 7
- महाकुंभ में कुल राजस्व गांव- 67
- महाकुंभ में कुल पुलिस थाने- 56
- महाकुंभ में कुल पुलिस चौकियां- 133
- महाकुंभ में कुल सेक्टर - 25
- महाकुंभ में कुल पीपा के पुल - 30
- महाकुंभ में कुल टेंट की संख्या - 1,60,000
- महाकुंभ मेला का कुल क्षेत्रफल- 4000 हेक्टेयर
महाकुंभ में सदर तहसील के 25 गाँव
कुरेशीपुर उपरहार, कुरेशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार।
महाकुंभ में सोरांव तहसील के 3 गाँव
बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता।
महाकुंभ में फूलपुर तहसील के 20 गाँव
बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह, पूरे सूरदास, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार।
महाकुंभ में करछना तहसील के 19 गाँव
मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मीरखपुर कछार, संपूर्ण परेड क्षेत्र।
महाकुम्भ 2025 में शाही स्नान की तिथि
- 13 जनवरी 2025 (सोमवार) की पौस पूर्णिमा को होगी साल की पहली चांदनी रात ।
- 0 दिन का अंतराल
- 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को है किसानों का महापर्व मकर संक्रांति यानि खिचड़ी।
- 14 दिन का अंतराल
- 29 जनवरी 2025 (बुधवार) को मौनी अमावस्या पर अमावस की गहरी काली रात होगी।
- 4 दिन का अंतराल
- 3 फरवरी (सोमवार) यानी बसंत पंचमी से पेड़ों पर नई पत्तियों नजर आने लगती हैं।
- 8 दिन का अंतराल
- 12 फरवरी (बुधवार) को माघ की पूर्णिमा पर साल की दूसरी चांदनी रात।
- 13 दिन का अंतराल
- 26 फरवरी (बुधवार) को महाशिवरात्रि को आम के पेड़ों पर बौर नजर आने लगते हैं।
महाकुम्भ के इलाके
- परेड ग्राउन्ड - प्रयागराज किले के नजदीक
- संगम क्षेत्र - लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास
- झूँसी का इलाका - गंगा नदी के उस पार झूँसी का इलाका
- नैनी का अरैल क्षेत्र - यमुना नदी के दूसरी ओर
- तेलियरगंज का कछार - बघाड़ा, सलोरी, कैलाशपुरी और शिवकुटी का इलाका
महाकुम्भ का सेक्टर मैप
- सेक्टर 1 & 2 - परेड ग्राउंड में
- सेक्टर 3 - हनुमान मंदिर के पास संगम क्षेत्र
- सेक्टर 4 - शास्त्री ब्रिज के नीचे दारागंज की ओर
- सेक्टर 11 से 20 - गंगा पार झूँसी का कछार इलाका
- सेक्टर 18 और 19 - में सभी 7 अखाड़े बसाये जाएंगे।
- सेक्टर 5 - गंगा नदी के पार झूँसी के इलाके में ( शंकराचार्य का शिविर )
- सेक्टर 6 से 10 - नागवासुकी मंदिर से शिवकुटी तक कछार में।
- सेक्टर 6 - नागवासुकी मंदिर के नजदीक होगा ( नेत्र शिविर )
- सेक्टर 8 - में श्री श्री रवि शंकर जी का शिविर
- सेक्टर 9 - सलोरी से लगे हुए गंगेश्वर महादेव के पास गंगा के कछार में
- सेक्टर 10 - शिवकुटी के पास कोटेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक आखिरी सेक्टर।
- सेक्टर 22 - झूँसी के छतनाग में गंगा नदी के किनारे-किनारे नागेश्वर मंदिर तक आखिरी सेक्टर
- सेक्टर 23, 24 और 25 - पुराने नैनी पुल से अरैल का कछार इलाका सोमेश्वर महादेव से आगे तक
महाकुम्भ के पीपा पुल मार्ग
- अक्षयवट मार्ग ( पातालपुरी मंदिर से सेक्टर 4 को संगम होते हुवे सेक्टर 20-21 से जोड़ेगा )
- महाबीर मार्ग ( हनुमान मंदिर के पीछे से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 20 से जोड़ेगा )
- जगदीश रैम्प मार्ग ( हनुमान मंदिर के आगे से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 20 से जोड़ेगा )
- त्रिवेणी मार्ग ( शंकर विमान मंडप के बगल से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 20 से जोड़ेगा )
- काली मार्ग ( शास्त्री ब्रिज के बगल से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 20-19 से जोड़ेगा )
- मोरी मार्ग ( झूँसी रेलवे पुल के बगल से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 19 से जोड़ेगा )
- गंगोली शिवाला मार्ग ( झूँसी रेलवे पुल के बगल से सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 5 से जोड़ेगा )
- ओल्ड जीटी मार्ग ( दारागंज के सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 5 से जोड़ेगा )
- हरिश्चंद्र मार्ग ( दारागंज के सेक्टर 4 को झूँसी के सेक्टर 5 से जोड़ेगा )
- नागवासुकी मार्ग ( नागवासुकी के बगल सेक्टर 6 को झूँसी के सेक्टर 15-16 को जोड़ेगा )
- भारद्वाज मार्ग ( सेक्टर 6-7 को झूँसी के सेक्टर 15-14 से जोड़ेगा )
- अनंत माधव मार्ग ( सेक्टर 7-8 को झूँसी के सेक्टर 13-14 से जोड़ेगा )
- वेणी माधव मार्ग ( सेक्टर 8 को 12-13 से जोड़ेगा)
- गंगेश्वर मार्ग ( सेक्टर 9 को झूँसी के सेक्टर 11-12 से जोड़ेगा )
महाकुम्भ के सेक्टर मार्ग
- कैलाश पूरी ( तेलियरगंज इलाके में सेक्टर 10, 9, 8, 7 और 6 को जोड़ेगा )
- बजरंगदास ( तेलियरगंज इलाके में सेक्टर 10, 9, 8, 7 और 6 को जोड़ेगा )
- न्यू रोड N-1 ( तेलियरगंज इलाके में सेक्टर 8, 7 और 6 को जोड़ेगा )
- मुक्ति मार्ग ( झूँसी इलाके में सेक्टर 11 से लेकर 20 को जोड़ेगा )
- संगम लोवर मार्ग ( झूँसी इलाके में सेक्टर 11 से लेकर 20 को जोड़ेगा )
- हर्षवर्धन मार्ग ( झूँसी इलाके में सेक्टर 11 से लेकर 20 को जोड़ेगा )
- शंकराचार्य मार्ग ( झूँसी इलाके में सेक्टर 11 से लेकर 20 को जोड़ेगा )
- तुलसी मार्ग ( झूँसी इलाके में सेक्टर 11 से लेकर 20 को जोड़ेगा )
महाकुम्भ मेला क्षेत्र के नजदीक रेलवे स्टेशन
- प्रयागराज जंक्शन (PYJ) (संगम से दूरी 7 किमी)
- प्रयागराज छिवकी (PCOI) (संगम से दूरी 12 किमी)
- नैनी जंक्शन (NYN) (संगम से दूरी 9 किमी)
- फाफामऊ जंक्शन (PFM) (संगम से दूरी 13 किमी)
- सूबेदारगंज (SFG) (संगम से दूरी 12 किमी)
- प्रयागराज रामबाग (PRRB) (संगम से दूरी 5 किमी)
- प्रयाग जंक्शन (PRG) (संगम से दूरी 6 किमी)
- झूँसी स्टेशन (JI) (संगम से दूरी 15 किमी)
- प्रयागराज संगम (PYG) (संगम से दूरी 2 किमी)
महाकुम्भ मेला क्षेत्र के नजदीक हवाई अड्डे
- प्रयागराज हवाई अड्डा- संगम से 18 किमी दूर
- वाराणसी हवाई अड्डा- 2 घंटे 22 मिनट दूर
- लखनऊ हवाई अड्डा- 4 घंटे 53 मिनट दूर
- अयोध्या हवाई अड्डा- 4 घंटे दूर
- गोरखपुर हवाई अड्डा- 6 घंटे 30 मिनट दूर
महाकुम्भ मेला क्षेत्र के नजदीक बस अड्डे
- सिविल लाइन बस स्टैंड - संगम से 6 किमी दूर
- कचहरी बस स्टैंड - संगम से 7 किमी दूर
- झूसी बस स्टैंड - संगम से 10 किमी दूर
- सरस्वती द्वार बस स्टैंड - संगम से 15 किमी दूर
- बेला कछार बस स्टैंड - संगम से 14 किमी दूर
- नेहरू पार्क बस स्टैंड - संगम से 12 किमी दूर
- सरस्वती हाइटेक सिटी बस स्टैंड - संगम से 15 किमी दूर
- कुष्ठ रोग अस्थाई बस स्टैंड - संगम से 7 किमी दूर
Book Now Kumbh Mela Tour Packages 2025
Our menu consists of vegetarian dishes, featuring Indian and continental food and we do it all to make your vacation exciting. Tailor made tour packages are provided for you to explore the holy bathing ceremonies performed in the auspicious days of shahi snans, or any other momentous events at the Kumbh Mela, at will.
How to Book Kumbh Mela Package?
Choose a Kumbh package that suits you and fill out the enquiry form to book it. You will be contacted within an hour by one of our executives with all the information you need regarding your inquiry. If you would like to book the Kumbh Mela Packages, please feel free to contact us by phone or email.